Giridih News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत

Giridih News: ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

By MANOJ KUMAR | April 9, 2025 12:12 AM
an image

Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र की बल्हरा पंचायत के जुड़मा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की ससुराल में मौत हो गयी. वहीं मृतका के मायके वालों ने साजिश के तहत जहर खिला कर हत्या जहरखुरानी का आरोप लगाते हुए ओपी को आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नवविवाहिता फूलमणि मरांडी(21 वर्ष)), पति गोविंद सोरेन अपने ससुराल के कमरे में मृत अवस्था में पायी गयी. इस दौरान ससुराल में पति समेत सभी परिजन मौजूद थे. सूचना के बाद महिला के मायके हीरोडीह थाना क्षेत्र के हतगढ़ दीघा गांव से मृतका के पिता बिशन मरांडी समेत अन्य पहुंचे और हो-हल्ला करने लगे. हालांकि इस दौरान दोनों पक्षों में समझौते की बात भी चली, परंतु उसी दौरान मामला बढ़ गया और सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. इधर, मृतका के भाई जारी मरांडी ने घटना के संबंध में पुलिस को दिये आवेदन में ससुराल पक्ष के लोगों पर साजिश कर जहर खिला कर बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. बताया कि एक वर्ष पूर्व ही दान दहेज देकर विवाह किया था, परंतु शुरू से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. कई बार सुलहनामे का प्रयास किया गया है, परंतु बहन के ससुराल पक्ष के लोग समझने को तैयार नहीं थे. कहा कि उन्हें बहन के बेहोश हो जाने की सूचना देकर बुलाया गया और जब पहुंचे तो उसे मृत अवस्था में पाया. मामले के संबंध में इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version