Giridih News: अबुआ आवास निर्माण में बाधा पहुंचाने का आरोप
Giridih News: धनवार थाना के बाघमारी के परमेश्वर तुरी की पत्नी फुलवा देवी ने गांव के कुछ लोगों पर उसके नाम से मिले अबुआ आवास को नहीं बनाने देने तथा जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फुलवा देवी ने धनवार थाना में आवेदन देकर इंसाफ के लिए गुहार लगायी है.
By MAYANK TIWARI | May 26, 2025 11:40 PM
फुलवा देवी ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि अपनी खरीदी जमीन पर सरकार से मिले अबुआ आवास बना रही है. आवास की दीवार खड़ी हो गया है और अब छत ढलाई करनी है. इधर, गांव के ही चार-पांच लोग उसके परिवार को जाति सूचक शब्द और असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए घर बनाने से रोक रहे हैं.
एक माह से सभी के सामने जोड़ रही हाथ, नहीं मिल रही सहायता
बताया कि पिछले छह माह से हाथ जोड़कर विनती कर रहें है और मुखिया सहित गांव के लोगों को भी मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी से सहयोग नहीं मिला. इस बाबत पूछने पर मुखिया ने बताया कि इस निर्माण में रास्ता अतिक्रमण होने की बात कही जा रही है. कहा कि वह कल स्वयं स्थल पर पहुंच मामले को समझने और सलटाने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .