Giridih News : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शुक्रवार की देर रात देवरी के चितरोकुरहा गांव में डॉ जावेद असलम के घर में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. चिकित्सक जावेद असलम, रागिब अजहर व अन्य लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी होने पर आप हमसे सीध संपर्क करें. अब इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जायेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर नागरिक तक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर डीएएमओ डॉ गुलाम मुस्तफा, तसलीम रजा मदनी, इमरान अंसारी, मनौवर हसन बंटी, चीना खान, अबूजर नोमानी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें