सलूजा गोल्ड स्कूल में चल रहे प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन शुक्रवार को फाइनल मैच खेले गये. अंडर 17 वर्ग का फाइनल डीपीएस वाराणसी व नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर के बीच खेला गया. नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम शुरू से ही दबाव बनाये रखी. बेस्ट गोलकीपर का खिताब जीतने वाले समीर खान ने विपक्षी टीम की आशाओं पर पानी फेर दिया. वहीं मैन ऑफ द मैच रहे आमिर खान ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. इस तरह नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4-1 से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया. वहीं अंडर 15 आयु वर्ग फाइनल खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया. सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के लिए यह पहला मौका था, दब वह किसी जोनल लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्स्सा ले रही थी. यह खेल भी काफी रोमांचक रहा. अंतत: खेलगांव पब्लिक स्कूल ने खिताब अपने नाम किया. मैन ऑफ द मैच अयन अहमद को मिला. वहीं अनुराह जायसवाल मैच ऑफ द टूर्नामेंट रहे. विजेता टीम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर ने हार्दिक बधाई दी. साथ ही जो टीम कुछ खास नहीं कर पायी, उनके प्रयास और कड़ी टक्कर देने की क्षमता का सम्मान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर, प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला वसीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा ने सभी खिलड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट को सफलत बनाने में कोच धनंजय राय, घनश्याम रजक की विशेष भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें