Giridih News: गिरिडीह कॉलेज प्रशासन पर छात्रों से अवैध वसूली का एनएसयूआई ने लगाया आरोप

Giridih News: गिरिडीह कॉलेज में छात्रों से बोनाफाइड प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध रूप से 50 रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है.

By MAYANK TIWARI | May 23, 2025 1:07 AM
feature

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अभय कुमार ने बताया कि कॉलेज में छात्रों से बिना किसी रसीद या चालान के पैसे लिए जा रहे थे, इसकी शिकायत कई छात्रों ने संगठन से की. शिकायत मिलने के बाद एनएसयूआई गिरिडीह कॉलेज कमेटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया.

प्राचार्य से मिलकर दी जानकारी

कमेटी के सदस्य गौरव सिंह ने कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई. गौरव सिंह ने बताया कि कॉलेज में लंबे समय से छात्रों से अलग-अलग बहानों के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. इस बार बोनाफाइड प्रमाण पत्र के लिए 50 रुपये वसूले जा रहे थे, वो भी बिना किसी वैध प्रक्रिया के. प्राचार्य से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस वसूली की जानकारी नहीं है. इस जवाब पर छात्रों ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करें और छात्रों का पैसा वापस करें, अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन करेगा.

संबंधित व्यक्ति को किया गया है शो कॉज : प्राचार्य

गिरिडीह कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली के मामले पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचे और संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपित कर्मियों ने अवैध रूप से पैसे लेने से इनकार किया है. प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल संबंधित व्यक्तियों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही एक जांच कमेटी का गठन भी किया जा रहा है, जो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी. डॉ कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version