ओडिशा पुलिस ने बुधवार की रात बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से सोनबाद पंचायत के बलगो गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही. मामला ओडिशा के हातीबारी थाना कांड संख्या 90/25 से संबंधित है. उक्त थाने के एएसआई एसएन महंता ने बताया कि एक व्यक्ति के खाते से ढाई लाख रुपए की फर्जी निकासी की गयी थी. पीड़ित के आवेदन पर थाना में कांड अंकित करते हुए जांच की गयी. जांच में पता चला कि साइबर अपराधियों ने खाते से राशि निकाली है. जांच में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बलगो गांव निवासी मो अलाउद्दीन के पुत्र सुल्तान अंसारी के बैंक खाते में राशि जमा होने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम बेंगाबाद पहुंची और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह से मिली. देर रात पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार आरोपी को थाना लाया गया. गुरुवार को ओडिशा पुलिस उसे ले गयी. पूछताछ में युवक ने साइबर अपराधियों से संपर्क की बात स्वाकारी. कहा राशि टपाने के बाद वह अपने खाते में जमा कराता था. राशि निकासी कर अपराधियों को देने के एवज में उसे निर्धारित कमीशन मिलता था.
संबंधित खबर
और खबरें