Giridih News :मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार, मां-बेटे की स्थिति गंभीर

Giridih News :बिरनी प्रखंड के पथलडीहा गांव में पिछले शुक्रवार को दो पक्ष भागीरथ मोदी व एतवारी सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर हुआ मारपीट के आरोपी मुकेश कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए थे.

By PRADEEP KUMAR | June 23, 2025 10:35 PM
feature

पिछले शुक्रवार को पथलडीहा में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 13 हुए थे घायल

बिरनी प्रखंड के पथलडीहा गांव में पिछले शुक्रवार को दो पक्ष भागीरथ मोदी व एतवारी सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर हुआ मारपीट के आरोपी मुकेश कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए थे. इनमें प्रथम पक्ष से भागीरथ मोदी, उनकी पत्नी बेबी देवी, पुत्र नीतीश कुमार, दीपक कुमार, भतीजा अजय मोदी उर्फ मंटू मोदी को सिर में गंभीर चोट लगी थी. सभी का प्राथमिक इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था. गंभीर रूप से घायल प्रथम पक्ष के उक्त सभी लोगों को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया था. भागीरथ की पत्नी बेबी देवी व पुत्र नीतीश कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. दोनों फिलहाल इलाजरत हैं. इसकी जानकारी भागीरथ मोदी के भतीजे अजय मोदी ने दूरभाष पर दी. घटना के दोनों पक्षों ने बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या कहते हैं थानेदार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version