Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट मामले एक गिरफ्तार
Giridih News :बिरनी थाना क्षेत्र के पलौंजिया में बीते शनिवार की मोहन राम व बालगोबिंद महतो के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में घायल मोहन की पत्नी चंपा देवी ने बिरनी थाना में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने गांव में रविवार की सुबह छापेमारी कर बालगोबिंद महतो को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया.
By PRADEEP KUMAR | July 20, 2025 9:55 PM
गंभीर रूप से घायल तीन में से एक की स्थिति गंभीर, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
बिरनी थाना क्षेत्र के पलौंजिया में बीते शनिवार की मोहन राम व बालगोबिंद महतो के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में घायल मोहन की पत्नी चंपा देवी ने बिरनी थाना में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने गांव में रविवार की सुबह छापेमारी कर बालगोबिंद महतो को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. चंपा देवी ने इस मामले में गांव के बालगोविंद महतो, रीनावती देवी, राजीव रंजन वर्मा व भुनेश्वर महतो को आरोपित किया है. कहा है कि उक्त सभी लाठी-डंडा, रड व टांगी लेकर घर की बगल जमीन पर आकर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद घर के अंदर घुसकर परिवार के सभी लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. हो-हल्ला होने के बाद सभी आरोपी भाग गये. इस घटना में मोहन राम, उसकी पत्नी चंपा देवी, दो पुत्र नवीन गुप्ता व कुणाल उर्फ पिंटू गुप्ता घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है. इसमें मोहन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .