मनरेगा : मजदूरों की निगहबानी को ले एक दिवसीय एनएमएमएस प्रशिक्षण का आयोजन

मनरेगा मजदूरों की दोनों पालियों में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर (NMMS) ऐप द्वारा निगहबानी की जायेगी. इस तकनीक को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में एक दिवसीय एनएमएमएस प्रशिक्षण दिया गया.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 10:42 PM
feature

गिरिडीह से आये कनीय अभियंता आनंद कुमार ने मनरेगा योजना संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक आनंद कुमार ने मनरेगा से संचालित सामुदायिक योजनाओं में ऑनलाइन हाजिरी बनाने संबंधित जानकारी पदाधिकारियों व कर्मियों को दी गयी. कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी व मजदूर मेट को मनरेगा से सामुदायिक सामुदायिक योजनाओं के क्रियान्वयन में काम करनेवाले जॉब कार्डधारी मजदूरों की हाजिरी बनाने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर बीपीओ मनोज कुमार मुर्मू, मनीषा टूडू, कनीय अभियंता प्रवीण मंडल, बीएफटी मो. अलाउद्दीन, मो आबिद, मो शौकत, रोजगार सेवक जॉन टूड्डू, मो गयासुद्दीन अंसारी, शिलमानुस मरांडी, मो रफीक, सोनालाल हेंब्रम, अशोक बैठा, प्रकाश सोरेन, मंटू राम समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version