पचंबा थाना क्षेत्र के चितरडीह में सोमवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान जमुआ निवासी 31 वर्षीय मिथुन दास के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मिथुन दास अपने घर से गिरिडीह बाजार कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल ने गलत दिशा में चलकर मिथुन की बाइक से सीधी टकरा गयी. टक्कर के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मिथुन दास सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें