Giridih News :दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल

Giridih News :बगोदर जीटी रोड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दुर्घटना में पांच लोग घायल भी हो गये. सभी को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 13, 2025 12:05 AM
an image

लक्षीबागी व बगोदर चौराहा पर हुए हादसेबगोदर जीटी रोड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसमें एक की मौत हो गयी. पहली घटना बुधवार की रात ढाई बजे की है. घटना बगोदर पुराने जीटी रोड चौराहे पर घटी. वहीं, दूसरी घटना अटका लक्षीबागी के पास की है. जानकारी के अनुसार डुमरी की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो बरकट्ठा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सरिया से हजारीबाग की ओर जा रही आम लदा मालवाहक पिकअप वैन ने स्कार्पियो में धक्का मार दिया. स्कार्पियो दो बार पलटी मारते हुए रोड किनारे चली गयी. वहीं, आम लदी पिकअप वैन बगोदर चौराहे पर पलट गयी. इसमें दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. पिकअप वैन का चालक और खलासी बाल- बाल बच गया. घटना के बाद बगोदर पुलिस भी पहुंची. स्कार्पियो सवार लोग बगोदरडीह में शादी में आये थे. विवाह के बाद सभी बरकट्ठा जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो के पीछे ही शादी में शामिल होने दो अन्य चारपहिया वाहन आ रहे थे. दुर्गटनादेकर दोनों वाहन रुके और स्कार्पियो से घायलों को निकाला और इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये. घायलों को प्राथमिक स्तर पर इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. घायलों में साजिद अंसारी (45 ) चालक की स्थिति गंभीर है. घायलों में जिबरैल अंसारी, मो शेखावत अंसारी, मो अफजल, साबिर अंसारी शामिल हैं.

माइका लदी पिकअप वैन ने ट्रक में मारा धक्का

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version