बगोदर प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि सरकार की यह योजना किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगी. वहीं हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने आम बागवानी से जुड़ी संभावनाओं और ग्रामीण आजीविका में इसकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान कई आम की प्रजाति का स्टॉल भी लगाया गया था जिसका अवलोकन किया गया है. मौके पर प्रमुख आशा राज, बीडीओ निशा कुमारी, जिप सदस्य दुर्गेश साहू, जिप सदस्य रीता प्रसाद, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष गुलाम सरवर, माथुर प्रसाद, इश्तियाक अंसारी, मो अमजद, मुखिया समेत अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें