Giridih News :सामाजिक अंकेक्षण में जनसुनवाई का आयोजन

Giridih News :मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं के हुए सामाजिक अंकेक्षण में सोमवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गयी. इसमें कई अनियमितता सामने आयी.

By PRADEEP KUMAR | June 2, 2025 11:47 PM
an image

देवरी प्रखंड के घसकरीडीह, जमडीहा, परसाटांड़, गादीदिघी, नेकपुरा, सलयडीह उर्फ खोरोडीह, मारुडीह, हरला, तिलकडीह, घोसे, गुनियाथर व घोसे पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021 -22, 2022 -23, 2023 -24, 2024-25 में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं के हुए सामाजिक अंकेक्षण में सोमवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गयी. जनसुनवाई में आम बागवानी की योजनाओं में पौधा की संख्या कम रहने, योजनाओं से संबंधित वाल राइटिंग नहीं करवाये जाने, डोभा की कई योजना में गहराई कम पाये जाने व योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दस्तावेज में त्रुटियां रहने की बात सामने आयीं. इसे लेकर ज्यूरी टीम द्वारा कार्य में सुधार करने, जागरूकता के लिए वाल राइटिंग व राशि निकासी के बाद भी डोभा की गहराई कम रहनेवाले योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. जनसुनवाई में संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक व प्रखंड से प्रतिनियुक्त किये किये गये ज्यूरी सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version