Giridih News : पैगाम-ए-मोहबत ईद मिलन समारोह का आयोजन

Giridih News : धर्म आपस में बैर नहीं सिखाता है : मौलाना मुख्तार

By MANOJ KUMAR | April 6, 2025 12:13 AM
an image

Giridih News : बिरनी के माखमरगो में शनिवार को अमन फाउंडेशन ने पैगाम ए मोहब्बत ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें सरिया, बिरनी, बगोदर समेत अन्य प्रखंडों के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष मौलाना मुख्तार ने कहा कि भारत धर्म निरपेक्ष देश है. यहां रहने वाले सभी जाति व धर्म का लोग सम्मान करें. मुस्लिम समाज ने पिछले दिनों जिस तरह से ईद भाईचारे व सौहार्द्रपूर्वक मनाया गया है, उसी तरह हिंदू भाइयों का पर्व रामनवमी भी शांति व भाईचारे के साथ मनायें. पर्व में धर्म के नाम पर उन्माद नहीं फैलाने की बात कही. कहा कि धर्म आपस में बैर नहीं सिखाता है. धर्म भाईचारे का संदेश देता है. कार्यक्रम का आयोजन शहजाद अंसारी ने किया. मौके पर प्रमुख रामू बैठा, माले के सीताराम पासवान, मुखिया उमा देवी, झामुमो के सीताराम पासवान, मो इकबाल, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सरवर खान, सलीम अख्तर, मौलाना जाहिद, हाजी तैयब अली, अनवर अंसारी, फरीद अंसारी, शाहिद अंसारी, रज्जाक अंसारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version