धनवार के प्राथमिक विद्यालय झंडापीपर गादी में शुक्रवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन हुआ. इसमें कार्यरत शिक्षिका हेमंती कुमारी को उनके स्थानांतरण पर अंग वस्त्र व अन्य उपहार देकर विदाई दी गयी. उन्होंने विद्यालय में 10 वर्षों तक अपनी सेवा दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक कालेश्वर प्रसाद कमलने विदाई गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया. विद्यालय में स्थानांतरित होकर आये शिक्षक जनार्दन प्रसाद यादव का स्वागत भी किया गया. मौके पर विप्रस की अध्यक्ष अफरोजा खातून, वार्ड सदस्य चांदो मियां, सहायक शिक्षक भागीरथ महतो, अयोध्या राम, मीना देवी, लवकांत सिंह, मनोज पासवान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें