सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे रिम्स, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र शुक्रवार को सुखलाल महतो ने किया था कीटनाशक का सेवन डुमरी बीडीओ सहित चार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास करनेवाले पंचायत सेवक सुखलाल महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सुखलाल का रिम्स रांची के इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि बलथरिया के पंचायत सेवक कुलगो निवासी सुखलाल ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कीटनाशक खा लिया था. कीटनाशक खाने से पूर्व सुखलाल महतो ने सोशल मीडिया पर डुमरी विधायक के नाम लिखे एक पोस्ट किया था, जिसमे उसने डुमरी की बीडीओ, बलथरिया की मुखिया के पति, पीएमएवाई के बीसी और बलथरिया के रोजगार सेवक पर मानसिक उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या करने की बात कही थी. इधर, इस मामले को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक जयराम कुमार महतो ने गंभीरता से लिया है. सांसद ने मुख्यमंत्री व विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय को पत्र लिखकर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. सूचना के बाद सांसद ने शनिवार को रिम्स पहुंचकर सुखलाल महतो की हालत के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री को दिये गये पत्र में सांसद ने कहा है कि सुखलाल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. सुखदेव द्वारा कीटनाशक खाना, जांच का विषय है. क्या सुखलाल पर कोई अनैतिक तथा भ्रष्टाचार लिप्त कार्यों को करने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. विधायक कुलगो पहुंचे परिवार वालों से मिले शनिवार को विधायक जयराम कुमार महतो ने कुलगो पहुंचकर सुखलाल महतो के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया. पंचायत सेवक का हाल जानने झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अखिलेश महतो भी पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें