Giridih News :पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप

Giridih News :चंपापुर पंचायत के मंडरडीह गांव के लतकाहीटांड़ टोला के लगभग ग्रामीण शनिवार की शाम गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नेतृत्व वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी कर रहे थे. लोगों ने नूरी एसएचजी नामक पीडीएस दुकानदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया.

By PRADEEP KUMAR | July 19, 2025 11:32 PM
feature

चंपापुर पंचायत के मंडरडीह गांव के लतकाहीटांड़ टोला के लगभग ग्रामीण शनिवार की शाम गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नेतृत्व वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी कर रहे थे. लोगों ने नूरी एसएचजी नामक पीडीएस दुकानदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. कहा कि 10 दिन पूर्व डीएसओ गुलाम समदानी और गांडेय के एमओ नीलेश कुमार को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. ग्रामीणों का आरोप है कि नूरी एसएचजी के संचालक राशन वितरण में मनमानी करता है. राशन की मात्रा में सात-आठ किलो तक कटौती की जा रही है. डीलर के द्वारा राशन कार्ड रद्द करने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने लतकाहीटांड़ टोला के लगभग 40 कार्डधारियों के बीच जनवरी माह का राशन अभी तक वितरण नहीं किया गया है. जबकि, केवाईसी के नाम पर कार्डधारियों का अंगूठा ले लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने पिछले दो सालों से कार्डधारियों चना दाल नहीं दिया है. का भी वितरण नहीं किया है. गांडेय के एमओ ने डीलर को शो-कॉज भी किया है. डीएसओ ने गांडेय की बीडीओ निसार अंजुम को पत्र भेजकर मामले की जांच करने की बात कही है. शनिवार को सभी ग्रामीण गांडेय बीडीओ से मिलने पहुंचे थे. मौके पर मो इस्लाम, नासिर अंसारी, बसीर अंसारी, सद्दाम अंसारी, रबूल अंसारी, रफीक अंसारी, कबीर अंसारी, फारुक अंसारी, अफरोज अंसारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि जिले से मामले की जांच का चिट्ठी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. एमओ ने कहा कि उक्त डीलर से शो-कॉज किया गया था, लेकिन कोई जवाब नबीं मिला. इसकी सूचना जिला को दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version