शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे सुखलाल महतो ने डुमरी प्रखंड परिसर में कीटनाशक खा लिया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें धनबाद ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने रांची के रिम्स रेफर कर दिया. कीटनाशक खाने से पूर्व पंचायत सचिव ने डुमरी विधायक जयराम महतो के नाम एक पत्र लिख छोड़ा, जिसमें बीडीओ अन्वेषा ओना, रोजगार सेवक अनिल कुमार साव, पीएमजेएसवाइ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय और बलथरिया पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी के पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक जयराम महतो के हस्तक्षेप के बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है. उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनायी है. टीम ने शनिवार को बीडीओ समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की थी. हालांकि टीम ने परिवारवालों से संपर्क नहीं किया. इधर, सुखलाल महतो की मौत के बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है.
कई स्थानों पर बढायी गयी सुरक्षा
विधि व्यवस्था को देखते हुए डुमरी क्षेत्र के कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. मामले में प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर कोई अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. सुखलाल महतो का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को कुलगो उनके गांव लाया जायेगा. निधन पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
23 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे पंचायत सचिव
सुखलाल की बेटियों ने कहा : गुरुवार रात मोबाइल पर देर तक हुई थी बीडीओ से कहासुनी
बहू सुनीता देवी बोलीं : अबुआ आवास के लिए बना रहे थे दबाव
कुलगो गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों की चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें हुई नमआत्महत्या के मजबूर करने वालों पर कार्रवाई की मांग
जेएलकेएम ने की अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा
मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 23 जून से होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल : संघ
मामले की उच्चस्तरीय जांच करवा दोषियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकदमा : सुरेश साव
सुखलाल की मौत के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अनुमंडल परिसर
पंचायत सेवक सुखलाल महतो की मौत से विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका के मद्देनजर रविवार को अनुमंडल पुलिस दूसरे दिन भी सतर्क रही. शव के साथ परिजनों और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना पर डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर बैरिडिंग और डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. यहां अनुमंडल कार्यालय परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर भी बैरिकेडिंग की गयी है. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आइआरबी और जिला पुलिस के लगभग 70 जवान तैनात किये गये हैं. एसडीपीओ सुमित कुमार, डुमरी पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, सरिया पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन कुमार, डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित जिले के कई अन्य थानों के एसआई स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
माले ने प्रतिवाद मार्च निकालकर जताया विरोध
डुमरी. बलथरिया पंचायत सचिव सुखलाल महतो के आत्महत्या प्रकरण मामले को लेकर रविवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी ने प्रतिवाद बाइक मार्च निकाला. प्रखंड सचिव नागेश्वर महतो के नेतृत्व में कुलगो से निकला प्रतिवाद मार्च सिमराडीह मोड़, डुमरी मोड़, बेरमो मोड़, बस स्टैंड होते हुए इसरी बाजार चौक तक गया जहां से वापस कुलगो पहुंचा. वहीं डुमरी चौक में एक सभा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सुखलाल महतो ने जो आरोप लगाकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया, वह बेहद ही गंभीर और संवेदनशील है. कहा कि सुसाइड नोट में बीडीओ डुमरी सहित जिन अन्य व्यक्तियों के नाम है उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये. साथ ही मृतक को एक करोड़ मुआवजा देने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस दौरान बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, राज्य कमिटी सदस्य पुरन महतो, प्रीतम महतो, भोला महतो, महेंद्र महतो, जयकुमार महतो, श्यामलाल महतो, विवेक कुमार, प्रदीप महतो, कुमोद यादव, भुनेश्वर महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है