Giridih News:उमस भरी गर्मी में जाम की समस्या से लोग परेशान
Giridih News:एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह शहरी क्षेत्र की लचर ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए मुश्किलात का सबब बना हुआ है. आये दिन गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है.
By PRADEEP KUMAR | June 13, 2025 10:22 PM
अतिक्रमण व लचर ट्रैफिक व्यवस्था का खामियाजा भुगत रही है जनता
एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह शहरी क्षेत्र की लचर ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए मुश्किलात का सबब बना हुआ है. आये दिन गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है. लिहाजा तपती धूप और गर्मी में राहगीरों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. जाम की वजह से वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों के अलावे पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यूं तो गिरिडीह शहरी क्षेत्र में हमेशा से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की जाती रही है. इस मांग के आलोक में प्रशासनिक महकमा द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाने की भी बात कही जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि गिरिडीह में जाम की समस्या आम हो गयी है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. हालिया दिनों में जिले में गर्मी का प्रकोप है. घरों से बाहर बाजार किसी काम से निकलने पर शरीर पसीना से लथपथ हो जाता है. क्या बच्चे और क्या बड़े हर कोई इस गर्मी से खासे परेशान हैं. ऐसी स्थिति में अगर शहरी क्षेत्र में जाम लग जाए तो जाहिर है लोगों की परेशानी और बढ़ेगी.
इन स्थानों पर लगता है जाम
शहरी क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर अक्सर जाम लगता है. शहरी क्षेत्र के कचहरी रोड, आंबेडकर चौक, मौलाना आजाद चौक, स्टेशन रोड, गद्दी मोहल्ला, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक, पचंबा रोड, बरगंडा व मकतपुर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बताया जाता है कि मुख्य सड़कों के किनारे ठेला और खोमचा लगाया जाता है. कई सब्जी विक्रेता भी सड़क का अतिक्रमण कर रखे हैं. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जहां-तहां वाहनों को खड़ा करना पड़ता है. अहम बात यह है कि बेतरतीब तरीके से टोटो का संचालन होने के कारण भी जाम उत्पन्न होती है.
सिस्टम में सुधार की होती रही है मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .