Giridih News: प्रतिबंधित मांस ले जा रहे वाहन को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Giridih News : गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस से लदे एक वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और टोटो को जब्त कर लिया है.

By Kunal Kishore | November 22, 2024 1:11 PM
an image

Giridih News : गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे एक टोटो को बाभनटोली और बरवाडीह के पास लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला दूसरा रूप लेने से पहले गिरिडीह नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और प्रतिबंधित मांस से लोड टोटो और उसके ड्राइवर को दबोच कर नगर थाना ले गई. वहीं अब उससे पूछताछ किया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है.

गाड़ी की सीट में छिपा कर ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित मांस

जानकारी के मुताबिक इस टोटो में प्रतिबंधित मांस ले जाया जा रहा था. टोटो में करीब तीन किलो प्रतिबंधित मांस लोड था. टोटो की दोनों सीटों में छिपाकर मांस बरवाडीह ले जाया जा रहा था. इस दौरान टोटो ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने टोटो को घेर लिया. वहां मौजूद लोगों टोटो से कुछ बदूबू आई तो लोगों को शक हुआ. इसके बाद जब लोगों ने टोटो की जांच की तो सीट के नीचे मांस दबा देखा. इसके बाद लोगों ने पूरी घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और टोटो और प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया.

Also Read: Jharkhand Election 2024: ज्योतिषियों ने की भविष्यवाणी, बताया झारखंड में किसकी बनेगी सरकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version