Giridih News: जेरोडीह गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित

देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत के जेरोडीह गांव के लोगों को अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या संपर्क सड़क की है.

By PRADEEP KUMAR | July 30, 2025 12:13 AM
an image

देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत के जेरोडीह गांव के लोगों को अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या संपर्क सड़क की है. सड़क के अभाव में पंचायत, मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर जाने के लिए ग्रामीणों को तीन किलोमीटर का उबड़ खाबड़ व जंगली रास्ता तय करना पड़ता है. रास्ते में गुजरने के दौरान दुर्घटना व जंगली जानवर के हमले का भय बना रहता है. इस गांव के लोग पेयजल की सुविधा से भी वंचित हैं. पानी के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है. गांव में जलमीनार से पानी की सप्लाई अब तक नहीं शुरू हुई है. गांव के अधिकतर परिवार आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. इस गांव के अधिकतर लोग कच्चे घरों में रहने को विवश हैं.

सिंचाई की भी सुविधा नहीं

गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है. इसके चलते ग्रामीण खरीफ फसल की खेती ही कर पाते हैं. रबी व गरमा फसल की खेती नहीं कर पाते हैं. सिंचाई के लिए ग्रामीणों ने गांव में एक तालाब बनवाने की मांग की है. ग्रामीण मनोज बेसरा, चारो मुर्मू, मंजू मुर्मू, क्रिस्टोफर बेसरा, संझली हेंब्रम, बड़की मुर्मू, सलोनी मरांडी, मंझली मुर्मू, निरोला मुर्मू, रुपिया हेंब्रम, उर्मिला हांसदा, सबीना मुर्मू आदि ने समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है. गांव में अधूरे पड़े पीसीसी सड़क को पूरा कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कहा

संपर्क पथ के अभाव में नहीं हो रहा है गांव का विकासतिलकडीह पंचायत में जेरोडीह सबसे पिछड़ा गांव है. इस गांव के लिए संपर्क पथ नहीं रहने की वजह से गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. गांव में किसी के बीमार होने व गर्भवती होने पर महिला को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी होती है.

अनिता मरांडी, ग्रामीण

जीतन मुर्मू, ग्रामीण, जेरोडीह.

मनोज बेसरा, ग्रामीण, जेरोडीह

क्या कहते हैं मुखिया

विनोद हेंब्रम, मुखिया, तिलकडीहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version