Giridih News: मंझने के लोगों ने बाल्टी-डेकची लेकर किया रोड जाम

Giridih News: गावां प्रखंड स्थित मंझने के ग्रामीणों ने अनियमित पेयजलापूर्ति के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने बाल्टी, डेकची, आदि लेकर लोग गावां-सतगावां मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे दो घंटे में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

By MAYANK TIWARI | April 28, 2025 11:47 PM
an image

ग्रामीणों ने अनियमित पेयजलापूर्ति को लेकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग ने सभी मुहल्लों में पाइपलाइन नहीं बिछायी है. इससे काफी संख्या में लोग पेयजल से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि पाइपलाइन लीक होने के कारण सड़क पर भी पानी बहता रहता है. मंझने में एक व्यक्ति ने अपने मुहल्ले में पाइपलाइन नहीं बिछाने से आक्रोशित होकर दूसरे मुहल्ले में जा रही पाइपलाइन को तोड़ दिया. इससे दूसरे मुहल्ले में भी जलापूर्ति बाधित हो गयी है.

लगभग एक सप्ताह से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है

ग्रामीणों का कहना था कि पाइप टूटी रहने के कारण पिछले लगभग एक सप्ताह से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे आवेदन विभाग को दें. उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा.

आश्वासन के बाद हटा जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version