Giridih News :लोगों से की गयी नशा नहीं करने की अपील
Giridih News :प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष (प्रभार) के आदेशानुसार शनिवार को सदर अस्पताल, जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा पंचायतों में प्रतिनियुक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
By PRADEEP KUMAR | May 31, 2025 11:07 PM
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष (प्रभार) के आदेशानुसार शनिवार को सदर अस्पताल, जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा पंचायतों में प्रतिनियुक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस अथवा अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने 31 मई का दिन निर्धारित करके धूम्रपान के सेवन से होनेवाली हानियों और खतरों से विश्व जनमत को अवगत करा इसके उत्पाद व सेवन को कम करने की दिशा में आधारभूत कार्रवाई करने का प्रयास किया है. इसी दिशा में प्रतिवर्ष प्रतीकात्मक रूप में एक नारा निर्धारित किया जाता है. पैनल अधिवक्ता श्री विपिन कुमार यादव ने बताया कि इस दिन विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को तंबाकू से स्वास्थ्य पर होनेवाले नुकसान के बारे में बताया जाता है. हालांकि भारत में भी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है. इसका मकसद तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों तक जागरूकता फैलाना है. पैनल अधिवक्ता गीतेश चंद्रा ने बताया कि साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने एक प्रस्ताव द्वारा 7 अप्रैल 1988 से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फ़ैसला किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, शालिनी प्रिया, संतोष कुमार,सुनील कुमार, जूही जूली सोरेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
सदर अस्पताल में शपथ व हस्ताक्षर अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .