कोलकाता से घोड़थंभा जाने वाली कादरी बस जीटी रोड के औरा में ब्रेक डाउन होकर खड़ी थी. इसी दौरान वैन ने पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि मछली लदे पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गये. चालक सरिया के मोकामो निवासी बसीर वैन में फंस गया और उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें