Giridih News :नेहरू युवा केंद्र और गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अकदोनी कला के पंचायत भवन में करगिल विजय दिवस मनाया गया. इस उपस्थित अतिथियों व लोगों ने फलदारपौधे लगाये.
By PRADEEP KUMAR | July 26, 2025 10:12 PM
एनवाइके व गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन ने किया आयोजन
नेहरू युवा केंद्र और गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अकदोनी कला के पंचायत भवन में करगिल विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव व संचालन सचिव जगजीत सिंह बग्गा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया मनोज पासी मौजूद थे. इस दौरान मुखिया ने कहा कि कारगिल में जवानों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाकर विजय प्राप्त की थी. इसको लेकर ही कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कहा कि सैनिक हैं तो देश और देशवासी सुरक्षित हैं. कहा कि हमें देश के जवानों का सम्मान करना चाहिए. फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि वीर शहीदों की गाथा को हमे आत्मसात करना चाहिए. कहा कि देश के सच्चे हीरो वो सैनिक हैं जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली में रख कर चलते हैं. मौके पर नवीन कुमार, राकेश यादव, आजसू नेता मनोज शर्मा, हेमंत शर्मा, विशाल कुमार, अंजू कुमारी, भुवनेश्वर ठाकुर, रामकिशुन, देवकुमार दास, प्यारी गोप, शिवकांत पांडेय, फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .