एक हजार पौधे लगाने का है लक्ष्य, वन विभाग देखरेख भी करेगा बिरनी प्रखंड की राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत पंचायत कपिलो में सड़क किनारे वन विभाग पौधरोपण कर रहा है. मुखिया मुकेश यादव की पहल पर पौधे लगाये जा रहे हैं. अलग-अलग प्रजाति के एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. मुखिया मुकेश यादव, वनरक्षी बीरेंद्र प्रसाद, अबोध महथा, पेयजल व स्वच्छता विभाग के सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार मोदी ने बुधवार को इसकी शुरुआत की. मुखिया ने बताया कि वन विभाग के डीएफओ से लगातार प्रयास करने के बाद कपिलों पंचायत में सड़क के दोनों किनारे लगभग 8 से दस किलोमीटर में अलग अलग प्रजाति के पौधे रोपे जा रहे हैं. सड़क किनारे पौधा लगने पंचायत में पर्यावरण स्वच्छ रहेगा. विन विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक हजार पौधाें की सुरक्षा के लिए गेभियन लगाया जायेगा. मुख्य रूप से कदम, गुलमोहर, काजू, छतवन, कटहल, जामुन, गूलर, सागवान, मोहगनी, शीशम, प्लेटोफार्म का पौधा लगाया जा रहा है. पौधा लगने के बाद पंचायत की खूबसूरती बढ़ जायेगी. पौधों की देखभाल वन विभाग करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें