Giridih News: बेंगाबाद के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया

Giridih News: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरूवार को बेंगाबाद के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक सोमरा बास्के की पहल पर वन बचाओ जन जागृति मंच के बैनर तले भलकुदर पंचायत सचिवालय में समारोह का आयोजन किया गया. सोमरा बास्के ने ग्रामीणों को जंगल व पेड़ पौधे के महत्व से अवगत कराया.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 2:52 AM
feature

जंगल है तो जीवन है. पेड़ पौधे मानव सहित तमाम जीव जंतुओं के लिए प्राणदायक वायु की आवश्यकता पूरी करते हैं. जैसे जैसे मानव ने आधुनिकता की आड़ में पेड़ पौधों को नष्ट करना शुरू किया, इसके विभत्स स्वरूप का सामना उसे करना पड़ रहा है. जहरीली गैसों से जानें गई हैं. बताया कि हर मानव को अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. बताया कि एक अभियान चलाकर ग्रामीणों से जंगल बचाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान ग्रामीणों को पौधे लगा, उसे सुरक्षित करने तथा जंगलों की कटाई पर रोक लगाने संबंधी शपथ भी दिलाई गई. मौके पर उन्होंने आम, कटहल, अमरूद, सागवान, नीम, जामुन सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे भी उपलब्ध कराये, जिसे स्थानीय मुखिया भैयालाल मुर्मू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के हाथों लगाकर सुरक्षित करने का भरोसा लिया गया. मौके पर पंसस सोनाराम सोरेन, चंद्रिका सिंह, राजेश यादव, मोतीलाल बेसरा, शंकर सोरेन, तनीलाल सोरेन, बाबूराम हांसदा, सोबन मुर्मू, सुरेंद्र बेसरा, द्वारिका ठाकुर, मनोज मरांडी, अजीत यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version