Giridih News :बगोदर व डुमरी में कई जगहों पर लगाये गये पौधे

Giridih News :बगोदर व डुमरी प्रखंड में जगह-जगह पौधरोपण कर पर्यावरण किया गया. लोगों से इसके संरक्षण की अपील की गयी.

By PRADEEP KUMAR | June 5, 2025 11:03 PM
an image

बगोदर प्रखंड कार्यालय समेत कई जगहों पर लोगों पौधरोपण किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में बगोदर बीडीओ निशा कुमारी व सीओ मुरारी नायक पौधे लगाये. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद ने भी पौधरोपण किया. बनवासी विकास आश्रम में पर्यावरण संतुलन व जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला हुई. मुंडरो पंचायत के पेसरा में कांति देवी, कर्मी देवी, लक्ष्मी देवी, मोनिका कुमारी, वीणा कुमारी, प्रमिला कुमारी, बिमला कुमारी समेत अन्य महिलाओं ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया. संस्था के उदय कुमार सोनी ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और पर्यावरण संरक्षण के उपायों की जानकारी दी. कहा कि हमें पेड़-पौधों बचाना ही नहीं, बल्कि और अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा. मौके पर मुखिया बंधन महतो, धनेश्वर मरांडी, कृष्ण हेंब्रम, शिक्षक दिनेश महतो, परमेश्वर महतो अन्य उपस्थित थे.

पौधा लगाने और संरक्षण की अपील

डुमरी थाना परिसर में पुलिस इंस्पेटर राजेंद्र कुमार महतो ने नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. उन्होंने डुमरीवासियों से पौधा लगाने और उसके संरक्षण की अपील की. थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने कहा कि पौधे हमें शुद्ध हवा देते हैं. पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है. जामतारा के मुखिया खेमलाल महतो ने भी डुमरी अनुमंडल परिसर स्थित पंचायत भवन में पौधे लगाये. इस मौके पर पूर्व मुखिया वीणा कुमारी, पंचायत सेवक पुष्पा कुमारी, शशि भूषण महतो, सोनू प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version