Giridih News: पुलिस ने लाखों की चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Giridih News: पचंबा थाना पुलिस ने एक बंद घर से लाखों रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के नीचे लखारी निवासी पांचू दास का 26 वर्षीय पुत्र ललन कुमार दास के रूप में की गयी है.

By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 10:51 PM
an image

आठ अप्रैल की रात को पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित सशांकबेड़ा में एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. घर के मालिक सुनील पासवान अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराध कर्मियों ने घर में घुसकर नकदी और लाखों के कीमती जेवरात चुरा लिए. चोरी की सूचना आसपास के लोगों द्वारा मालिक को दी गयी. इसके बाद उन्होंने तुरंत पचंबा थाना को इसकी जानकारी दी.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो कुछ संदिग्ध युवक कैमरे में कैद पाए गए

सूचना मिलते ही पचंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना के दिन कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आयी. हालांकि, अगले दिन देर रात जब पुलिस ने क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो कुछ संदिग्ध युवक कैमरे में कैद पाए गए. फुटेज में तीन से चार युवक एक स्थान पर जाते हुए देखे गये, जिसके बाद पुलिस ने उनके पहचान की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर गहन जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी ललन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए गये हैं.

अपने आय से ज्यादा खर्च करना पड़ा महंगा, खर्चीली जीवनशैली से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के अगले दिन सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार युवक देखे गये थे, लेकिन उनकी पहचान करना बेहद कठिन था. इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जो खुद को ड्राइवर बताता है और प्रतिदिन 300 से 400 रुपये की आमदनी का दावा करता है. हाल के दिनों में अचानक महंगे कपड़े पहनने लगा है और उसके रहन-सहन में भी काफी बदलाव आया है. उसके दैनिक खर्चों में इजाफा और दिखावटी जीवनशैली को देखकर पुलिस को शक हुआ. पचंबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली.

आरोपी की निशानदेही पर चोरी के सामानों को किया बरामद

आरोपी के पास से बरामद की गई सामग्री और छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

अन्य की तलाश जारी : थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version