Giridih News : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पंदनाखुर्द में तीन अगस्त 2024 को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का आरोपी सुखदेव दास फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर केस के अनुसंधान पदाधिकारी एसआई प्रेमशंकर सिंह शुक्रवार को सुखदेव के घर की कुर्की-जब्ती की. पुलिस दो लोहे का दरवाजा, एक खटिया, पुरानी सिलाई मशीन, खाना बनाने वाला बर्तन, पंखा आदि ले गयी. केस के अनुसंधानकर्ता ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की गयी है. वहीं केस के सूचक मोहन पासवान व सुदामा पासवान ने पुलिस पदाधिकारी की कुर्की जब्ती पर असंतुष्टि जतायी. कहा कि कुर्की-जब्ती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. इसकी सूचना एसपी व एसडीपीओ को दूरभाष पर दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें