थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पांडेयडीह निवासी अजय महतो, जरूवाडीह के फलजीत महतो, बंदखारो के विनोद हेंब्रम, पेंक के शहबाज अंसारी और कुतुब अंसारी नक्सली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त हैं. अजय, फलजीत, शहबाज और कुतुब अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 24/18 और विनोद के खिलाफ कांड संख्या 53/20 दर्ज है. कांड दर्ज होने के बाद से पांचों फरार चल रहे हैं. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को पाचों अभियुक्तों के गांव पहुंचकर उनके घरों और सार्वजनिक स्थानों पर इश्तेहार चिपकाया.
संबंधित खबर
और खबरें