मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है. गिरफ्तार युवक की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधोड़ा का मो साबिर हुसैन है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की ही एक युवती ने दो जून को थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा था कि साबिर ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की. आरोपी पुलिस कार्रवाई के डर से फरार हो गया था. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवक अपने घर सिमरियाधोड़ा आया हुआ है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई संजय कुमार सदल-बल गांव पहुंचे और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें