दहेज हत्या के आरोपी सुनील यादव को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूछताछ के लिए बिरनी थाना के केस के आइओ लालचंद महतो ने न्यायालय के आदेश पर दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. दहेज हत्यारोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि बिरनी थाना में दहेज हत्या का मामला मृतका के भाई ने दर्ज कराया है. घटना के बाद मृतका के पति सुनील यादव ने बीते 17 जून को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. मामले के अनुसंधान के लिए आरोपी को जेल से रिमांड पर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद पुनः आरोपित को जेल भेज दिया जाएगा. कहा कि आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान करने में जुटी है. बता दें कि बीते 05 जून 025 की देर शाम को बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो पंचायत अंतर्गत बंगराखुर्द-घोसके गांव स्थित खेत में बने कुएं में तैरते शव को पुलिस ने बरामद किया था. वह शव सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ निवासी सुनील यादव की 20 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी का था. इस मामले में मृतका सुमित्रा देवी के भाई धनवार थाना क्षेत्र के प्रधानडीह निवासी योगेंद्र यादव ने बिरनी थाना में आवेदन देकर दहेज हत्या की नामजद प्राथमिकी अपने बहनोई समेत छह लोगों पर दर्ज करायी थी.
संबंधित खबर
और खबरें