मिर्जागंज बाजार एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक मंडी है. लगातार बारिश से बाजार व सड़कों की सूरत बिगड़ गयी है. सड़कों पर गड्ढे और उसमें जमा पानी से लोग परेशान है. बाजार के लोगों का कहना है जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. ग्रामीण विजय साव, रंजन साहा, दर्शन साव, पंकज साव, पवन कुमार, मनोज कुमार, अशोक वर्मा आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में सड़क का कालीकरण किया गया था. 10 वर्ष बाद भी इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया, इसके कारण बाजार में सड़क पर बड़ेबड़े गड्ढ हो गये हैं. दुकानों में आने वाले ग्राहकों को पानी का छींटा पड़ रहा है. इससे कम ही खरीदार आ रहे हैं. दुकानदारों को चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें