Giridih News: रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में बिजली संकट से हो रही परेशानी

Giridih News: समुचित विद्युत व्यवस्था के अभाव में रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन में इलाज कराने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By MAYANK TIWARI | July 26, 2025 12:33 AM
an image

गुरुवार को गावां प्रखंड के तारापुर गांव से अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने यहां पहुंचे शंकर विश्वकर्मा ने व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बताया कि इलाज तो चल रहा है, लेकिन बिजली कटते ही पूरे अस्पताल में अंधेरा छा जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के नए भवन में मच्छरों का भी भारी प्रकोप है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. इस बाबत मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मतीन ने बताया कि अस्पताल में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था है, लेकिन आवश्यक तकनीकी और बैकअप की कमी के कारण बिजली कटने पर समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि पुराने भवन में लगे सोलर सिस्टम से नए भवन में भी विद्युत सप्लाई दी जा रही है, लेकिन कभी-कभी इसमें बाधा उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने अस्पताल में स्थायी विद्युत बैकअप जनरेटर या इन्वर्टर की व्यवस्था की मांग की है. लोगों ने मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए समुचित फॉगिंग एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की भी मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version