सेहत बनाने आते हैं झंडा मैदान, झेल रहे प्रदूषण की मार, प्रशासन पैसे कमाने में मस्त

Prabhat Khabar Aapke Dwar in Giridih: गिरिडीह का झंडा मैदान मेला मैदान में तब्दील हो गया है. प्राय: मेला लगता है. मेला के कारण भीड़ लगती है और कचरा का अंबार लगा रहता है. सफाई व्यवस्था चौपट है. बदबू फैल रही है. इससे लोग परेशान हैं. झंडा मैदान में मॉर्निंग वाक करने बड़ी संख्या में लोग आते हैं. सेहत बनाने झंडा मैदान आने वाले लोग प्रदूषण की चपेट में हैं. लोगों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान बदबू झेलते हुए वे मैदान के चक्कर लगाते हैं.

By Mithilesh Jha | May 15, 2025 8:10 PM
an image

Prabhat Khabar Aapke Dwar in Giridih: गिरिडीह का झंडा मैदान इन दिनों मेला मैदान में तब्दील हो गया है. इस मैदान में प्राय: मेला लगता है. एक मेला उठने के बाद दूसरा मेला लग जाता है. मेला के कारण भीड़ लगती है और जहां-तहां कचरा का अंबार लगा रहता है. सफाई व्यवस्था चौपट रहने के कारण झंडा मैदान के कई हिस्सों में गंदगी फैली रहती है जिससे बदबू फैल रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अहम बात यह है कि झंडा मैदान में मॉर्निंग वाक करने काफी संख्या में यहां पर पहुंचते हैं. ऐसे में सेहत बनाने झंडा मैदान आने वाले लोग प्रदूषण की चपेट में हैं. लोगों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान बदबू झेलते हुए वे लोग झंडा मैदान में घूमते हैं.

मेले की वजह से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस हो रही प्रभावित

खिलाड़ियों का कहना है कि झंडा मैदान में वे लोग क्रिकेट व फुटबॉल खेलने पहुंचते थे, लेकिन मेला के कारण उनकी प्रैक्टिस प्रभावित हो रहा है. झंडा मैदान में शहरी क्षेत्र के बीचों बीच और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर है. इसलिए यहां पुरुषों के अलावा महिलाएं भी मॉर्निंग वॉक करने आती हैं. इधर, गंदगी व मेला के कारण मैदान का सिमटता दायरा परेशानी का सबब बना हुआ है. इस संबंध में लोगों ने जिला प्रशासन से मैदान की सफाई कराने और खिलाड़ियों की सुविधा के अनुकूल कदम उठाने की मांग की है.

क्या कहते हैं मॉर्निंग वॉकर

इस मैदान में हम क्रिकेट व फुटबॉल खेलने आते थे. लेकिन कुछ वर्षों से मॉर्निंग वॉक के लिए आ रहे हैं, यह शहर का हृदयस्थली है. जिला प्रशासन व नगर प्रशासक से इसे मैदान ही रहने देय इसकी साफ सफाई भी करवायी जाये. मेला लगने का आदेश नहीं देना चाहिए, क्योंकि मॉर्निंग वॉक करने वालो को परेशानी होती है.
अनिल राम, मॉर्निंग वॉकर

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झंडा मैदान गिरिडीह का ऐतिहासिक मैदान है जो शहर के बीचोंबीच है. जिला प्रशासन व नगर प्रशासक से मांग करते हैं कि मैदान की साफ सफाई हो. मेला लगाने वाले गंदगी फैला देते हैं. इस मैदान में मॉर्निंग वॉक के साथ-साथ बच्चे व बड़े क्रिकेट व फुटबॉल भी खेलते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. गंदगी रहने से लोगो की परेशानी बढ़ जाती है.
अशफाक हुसैन, मॉर्निंग वॉकर

गिरिडीह झंडा मैदान की स्थिति काफी खराब हो गयी है. यहां पर लगातार मेला का आयोजन होता है. इससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जो लोग मॉर्निंग वॉक के लिए यहां पहुंचते हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मॉर्निंग वॉकर

झंडा मैदान में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साफ सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी से बदबू फैलती है. सुबह के वक्त यहां पर कई लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंचते हैं, उन्हें बदबू का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्वास्थ्य पर भी खास असर पड़ रहा है. निगम को सफाई नियमित रूप से करना चाहिए.
सुनील टारको, मॉर्निंग वॉकर

शहरी क्षेत्र के कई लोग झंडा मैदान में मॉर्निंग वॉक करने के लिए आते हैं. इसमें पुरुष-महिला और बच्चे शामिल रहते, लेकिन झंडा मैदान की सूरत बदल गयी. एक तो मेला का आयोजन से मैदान सकरा हो जाता है. वही, गंदगी से लोगों को परेशानी होती है. जिला प्रशासन को गंभीरता से इस बारे में सोचने की जरूरत है.
रोहित श्रीवास्तव, मॉर्निंग वॉकर

सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए लोग झंडा मैदान में मॉर्निंग वॉक और कसरत करने के लिए पहुंचते हैं. कई बच्चे फुटबॉल और क्रिकेट खेलने के लिए यहां आते हैं. यह मैदान काफी सुरक्षित है लेकिन वर्तमान में अव्यवस्था के कारण सबको दिक्कतों परेशानी हो रही है. गंदगी से परेशान है. नगर निगम को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.
हबलू गुप्ता, मॉर्निंग वॉकर

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

झारखंड के जंगल में होती थी ब्राउन शुगर की प्रोसेसिंग, 2 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

ठेकेदार के बेटे की हत्या से भड़का गुस्सा, डुमरी-फुसरो रोड जाम, थाना में तोड़फोड़

जगन्नाथपुर में आम चुन रहे थे बच्चे, आंधी-तूफान के साथ हुआ वज्रपात और बुझ गया घर का चिराग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version