Giridih News :सीसीएल क्षेत्र में बारिश में दूषित जलापूर्ति से परेशानी
Giridih News :गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रीटमेंट प्लांट नहीं रहने से जोकटियाबाद चानक से सीधे घरों तक पानी पहुंचता है. बारिश के दिनों में दूषित जलापूर्ति से लोगों को परेशानी हो रही है.
By PRADEEP KUMAR | July 28, 2025 11:49 PM
फिल्टर प्लांट की नहीं है व्यवस्था, चानक से सीधे आवासों में पहुंचता है पानी
गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रीटमेंट प्लांट नहीं रहने से जोकटियाबाद चानक से सीधे घरों तक पानी पहुंचता है. बारिश के दिनों में दूषित जलापूर्ति से लोगों को परेशानी हो रही है. जोकटियाबाद चानक से बनियाडीह, अपर बनियाडीह, ऑफिसर्स कॉलोनी, बी टाइप कॉलोनी, नेपाली धौड़ा समेत अन्य क्षेत्र में जलापूर्ति होती है. वहीं, दूसरी ओर पपरवाटांड़ इलाके में भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है. पिछले कई माह से स्थानीय लोगों द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है. अकदोनी खुर्द पंचायत में नल जल योजना के तहत कई इलाकों में बोरिंग कर टंकी बैठायी गयी है, लेकिन बनियाडीह, गांधीनगर समेत अन्य क्षेत्र में पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है. ऐसे में लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. इस समस्या की अनदेखी से स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है.
क्या कहते हैं लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .