Giridih News :शहरी जलापूर्ति सुदृढ़ करने को ले चानकों व नदियों में इंटेकवेल बनाने का प्रस्ताव

Giridih News :शहरी जलापूर्ति को सुदृढ़ करने को लेकर सीसीएल के चानकों व नदियों में इंटेकवेल बनाकर शुद्ध पानी सप्लाई के प्रस्ताव पर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक के नेतृत्व में एजेंसी व निगम की टीम ने शनिवार को कई स्थलों का निरीक्षण किया.

By PRADEEP KUMAR | May 24, 2025 10:45 PM
an image

नगर विकास मंत्री के निर्देश पर नगर प्रशासक के नेतृत्व में एजेंसी वाप्कोस व नगर निगम टीम ने किया स्थल निरीक्षण

यहां होगा निर्माण

बताया गया कि वार्ड नंबर 21, 23 व 24 कोलडीहा व उससे जुड़े क्षेत्र में बेहतर जलापूर्ति के लिए बराकर नदी शिव मंदिर के पास व वार्ड 31 से लेकर 36 तक के लिए उसरी नदी से हरसिंगरायडीह में इंटेकवेल बनाया जायेगा. वहीं, झगरी, वार्ड 33 व 34 में पेयजलापूर्ति के लिए सीसीएल के कमलजोर चानक का चयन किया गया. यहां पर डब्ल्यूटीपी बनाया जायेगा. चैताडीह में एक अन्य चानक में डब्ल्यूटीपी का प्रस्ताव है. बताया गया कि बनखंजो पहाड़ के बगल उसरी नदी में भी इंटेकवेल लगाने पर विचार किया गया है, ताकि वार्ड पांच से लेकर भंडारीडीह व शास्त्रीनगर एरिया में जलापूर्ति की जा सके. इधर, पचंबा व आसपास क्षेत्र के लिए पचगावां गुहियाटांड़ चानक का निरीक्षण किया गया. यहां पर डब्ल्यूटीपी का निर्माण करया जायेगा. छह स्थलों का निरीक्षण किया गया है.

सर्किट से जुड़ेंगे महादेव तालाब, चैताडीह व खंडोली डब्ल्यूटीपी

एक अन्य प्रस्ताव के मुताबिक महादेव तालाब, चैताडीह व खंडोली डब्ल्यूटीपी को मिलाकर एक सर्किट बनाकर जोड़ने का प्रस्ताव है, ताकि भविष्य में कोई प्लांट फेल होता है तो दूसरे से शहरी क्षेत्र के इलाकों को आसानी से जलापूर्ति की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version