विभागों की कार्यों की समीक्षा कर उपायुक्त ने दिये कई निर्देशसमाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य समेत अन्य विभागों की समीक्षात्मक बुधवार को हुई. बैठक में डीसी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्थिति, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना व प्रगति की समीक्षा की. सभी विभागों द्वारा योजना पर के खर्च की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को किसान व पशुपालकों से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का बात कही. योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग आवेदनों को जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. कृषि ऋण माफी योजना से किसानों को लाभान्वित करने का निदेश दिया. इसके अलावा फसलों की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें