भाकपा माले कार्यालय धनवार में मंगलवार को 16 नम्बर जिला परिषद जोन कमेटी के सदस्यों की बैठक माले नेता विनय संथालिया की अध्यक्षता में हुई. श्री संथालिया ने कहा कि धनवार में सारे विभाग सरकारी नियंत्रण से बाहर हो चुके है. प्रखंड में लूट मची है और सांसद व विधायक चुप हैं. पिछले दो साल में एक बार भी दाखिल खारिज कैंप नहीं लगा. अंचल कार्यालय के आसपास भू-माफिया सक्रिय है. अबुआ आवास से पेंशन तक बिचौलियों का खेल चल रहा है. कहा कि अंबाटांड़ पंचायत में एक अबुआ आवास की स्वीकृति हुई. इसके बाद लाभुक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बाद में उसके परिवार को सरकार की ओर से अबुआ आवास, पेंशन व मुआवजा मिलना चाहिए था, लेकिन 30 हजार रुपये नहीं देने पर उसका अबुआ आवास रद्द कर दिया गया. कहा कि सैकड़ों अबुआ आवास की स्वीकृति हुई है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकर अगस्त महीना आंदोलन का महीना होगा, मौके पर मुखिया शंकर पासवान, उमेश दास, दामोदर दास, राजेंद्र राय, भीम यादव, नीतीश कुमार, बिनोद बर्णवाल, प्रमोद पांडेय, चंदन मोदी, प्रकाश ठाकुर, राजेंद्र बर्णवाल, परमेश्वर दास, अयूब अंसारी, छोटू साव, शिवशंकर साहा, प्रदीप राम, पुनीत राम, सुभाष यादव, राजू मोदी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें