जेपीएससी में सफल बिरनी प्रखंड के बिराजपुर गांव के राहुल कुमार विश्वकर्मा, पिता प्रभु राणा का स्वागत बगोदरडीह में ग्रामीणों ने किया. राहुल का ननिहाल बगोदरडीह स्थित सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी लक्ष्मण राणा के यहां है. राहुल मंगलवार को अपने ननिहाल में पहुंचा. झारखंड विश्वकर्मा समाज प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष कैलाश राणा व सचिव नंदलाल राणा के नेतृत्व में राहुल का स्वागत किया गया. राहुल कुमार विश्वकर्मा को उनके नाना-नानी ने आशीर्वाद दिया. बुके देकर स्वागत किया. मौके पर दुर्गा प्रसाद राणा, सुखदेव राणा, कोषाध्यक्ष रवि राणा, कार्यालय सचिव राजू राणा, गोविंद राणा, मामा राजेश राणा, मुकेश राणा, धर्मनाथ राणा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें