गावां प्रखंड स्थित बैंड्रो, पछियारीडीह समेत कई घाटों में शनिवार को अवैध बालू उठाव के खिलाफ सीओ अविनाश रंजन की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया गया. शनिवार को एनजीटी लागू होने के बावजूद विभिन्न घाटों से बालू उठाव की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद अधिकारी हरकत में आये. छापेमारी के दौरान बैंड्रो स्थित सकरी नदी घाट से बालू का उठाव करते एक ट्रैक्टर को पकड़कर गावां थाना को सौंपा गया. प्रशासन के वाहन को आते देख बालू उठाव कर रहे वाहन गाड़ी लेकर फरार हो गये. छापेमारी की जानकारी होते ही सभी अवैध धंधेबाज सतर्क हो गये थे और वाहनों को घाट से लेकर भाग निकले थे. सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि पछियारीडीह व बैंड्रो स्थित घाटों पर अवैध बालू उठाव को ले छापामारी कि गयी है. एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. अवैध बालू उठाव के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें