Giridih News :अवैध आरा मिल में छापेमारी, डेढ़ लाख की मशीन व लकड़ी जब्त
Giridih News :वन विभाग सरिया ने थाना क्षेत्र के नावाडीह में संचालित एक अवैध आरा मिल पर बुधवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी में डीजल इंजन, आरा, हाथी मशीन, चक्का, पत्ती, लकड़ियों का बोटा समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जब्त टीम ने जब्त कर विभाग कार्यालय परिसर सरिया लायी.
By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 11:12 PM
सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह में वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग सरिया ने थाना क्षेत्र के नावाडीह में संचालित एक अवैध आरा मिल पर बुधवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी में डीजल इंजन, आरा, हाथी मशीन, चक्का, पत्ती, लकड़ियों का बोटा समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जब्त टीम ने जब्त कर विभाग कार्यालय परिसर सरिया लायी. अभियान का नेतृत्व कर रहे वनपाल अंशु कुमार ने बताया कि वन विभाग को लगातार नावाडीह से अवैध आरा मिल संचालन की सूचना मिल रही थी. इसके बाद बुधवार को टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. इस दौरान मिल में प्रयोग आने वाले मशीन व लड़की जब्त की गयी. बताया कि टीम को देखते ही संचालक अशोक विश्वकर्मा फरार हो गया. उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और शॉ मिल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस अभियान में पोधरोपण प्रक्षेत्र के फॉरेस्टर रंजन कुमार, बगोदर रेंज के फॉरेस्टर डीलो रविदास, वनरक्षी कुंदन कुमार दास, सुदीप गंजू, सोमनाथ मोदक, अभिषेक कुमार, आनंद प्रजापति, सरफराज आलम, इंदु कुमारी, सरिता कुमारी, विनोद गंजू, विकास कुमार, नंदकिशोर दास, देवनारायण दास, सुमित रंजन, विष्णु राय, हैदर अली समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .