नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय की शिक्षिका कुमारी पूनम के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शामिल छात्राएं जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए बैनर पोस्टर के साथ विद्यालय परिसर से निकलकर बेंगाबाद चौक का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय लौटी. वार्डन कुमारी पुनम ने बताया नशा से व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो रहा है वहीं घर परिवार भी बिखर रहे हैं. नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार का बुरा हाल हो रहा है. विकास का कार्य ठप्प हो जा रहा है वहीं बिमारी में सर्वाधिक खर्च के कारण आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड रहा है. कहा जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाले नुकसान और उससे बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व बालिकाएं शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें