सरिया प्रखंड की अमनारी पंचायत के कोरियाटांड़ गांव में विद्यालय व चौढ़ीबाद मंदिर के समीप मुख्य सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल को हटा दिया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि वर्षों पूर्व निर्माण के दौरान बिजली का एक पोल सड़क के बीच हो गया था. यह न केवल पंचायतवासियों के लिए, बल्कि रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था. कई दुर्घटनाएं भी हो चुकीं थीं. मुखिया अजय यादव ने पंचायत स्तर से कई बार पोल हटवाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो पहल की. उन्होंने बिजली विभाग अधिकारियों तत्काल पोल शिफ्ट करने की बात कही. इसके बाद विभाग की टीम गांव पहुंची और पोल शिफ्ट कर दिया. ग्रामीणों ने विधायक व बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें