Giridih News :हिट एंड रन से मामलों का समय पर करें निराकरण : डीसी

Giridih News :डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा गुरुवार को की. डीसी ने सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों व जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिये.

By PRADEEP KUMAR | June 19, 2025 9:47 PM
feature

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिये गये कई निर्देश

डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा गुरुवार को की. डीसी ने सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों व जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीसी ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आइआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निर्देश दिया. जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित इसकी समीक्षा करने की बात कही. वहीं, शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करते हुए जरूरी कदम उठाने को कहा, ताकि ब्लैक स्पॉट पर हादसों में कमी लायी जा सके. डीसी ने शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों, ट्रिपल लोड, रैश ड्राइविंग व नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही शहर के दुर्घटना संभावित सड़कों पर साइन लगाने की बात कही, ताकि लोग सचेत हो सकें और दुर्घटना से बचें.

ई रिक्शा का के लिए तय करें अलग रूट

बैठक में डीसी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे सभी ई-रिक्शा के लिए अलग रूट तय करें. सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यपालक अभियंता, आरसीडी को निर्देशित किया गया कि आरसीडी कोडरमा से समन्वय स्थापित कर जमुआ से खोरीमहुआ मुख्यालय तक के सड़कों को दुरुस्त करें और साइन लगायें. साथ ही स्पीड ब्रकेर बनाने का निर्देश भी दिया. भारी वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने, ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, रेडियम लाइट और अन्य जरूरी मापदंडों नहीं होने पर जुर्माना लगाने की बात कही. डीसी जानकारी दी गयी कि गुड सेमेरिटन का परिचय देने वालों को सरकार की योजना से लाभान्वित किया जायेगा. सड़क दुर्घटना के गोल्डन पीरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पूछताछ किये पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार, पूर्वी व पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, यातायात अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version