Giridih News :बीएलबीसी की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश

Giridih News :प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीएलबीसी की बैठक हुई. इसमें योजनाओं की समीक्षा कर कई निर्देश दिये गये.

By PRADEEP KUMAR | May 22, 2025 11:32 PM
an image

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीएलबीसी की बैठक हुई. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम ने पीएमएसएमई के लक्ष्य 237 के अनुरूप पेंडिंग मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि पीएमइजीपी का लक्ष्य 70 था, लेकिन 173 आवेदन मिले हैं. इस पर भी काम करने की जरूरत है. उन्होंने मुद्रा लोन के लक्ष्य को समन्वय स्थापित कर पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं केसीसी, मंईयां सम्मान योजना, पीएम आवास व अबुआ आवास पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया अहिल्यापुर के शशि रंजन, लघु उद्योग विभाग के संतोष कुमार वर्मा, जेएसएलपीएस के संदीप मिंज, बैंक ऑफ इंडिया महेशमुंडा के रवि कुमार, स्टेट बैंक गांडेय के गौतम गुंजन, ग्रामीण बैंक ताराटांड़ की वंदना कुमारी, बीएओ सुजीत कुमार, पीएम आवास योजना के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार रश्मि, बीटीएम सच्चिदानंद कुमार, 15 वीं वित्त के परवीन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार सिन्हा समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version