उसरी व बराकर नदी में हो चुकी हैं कई घटनाएं, फिर भी युवा खेल रहे खतरों से
मंगरोडीह के चार बच्चों की हो गयी थी मौत
बराकर नदी में भी डूबे हैं कई
हाल के दिनों में गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बराकर नदी में डूबने से कुछ युवकों की मौत हो चुकी है. कुछ माह पूर्व गिरिडीह के शीतलपुर का रहने वाला एक युवक की मौत बराकर नदी में डूब गया था. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के एक युवक की मौत नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी थी. वह दाह-संस्कार कार्यक्रम में बराकर नदी गया था. इसके अलावे भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं.डीसी ने दिया है नदी, तालाब व डोभा से दूर रहने का निर्देश
भारी बारिश को देखते हुए पिछले दिनों डीसी रामनिवास यादव ने आम लोगों को नदी, तालाब व डोभा से दूर रहने का आदेश जारी किया है. डीसी ने कहा है कि अत्यधिक वर्षा के कारण अक्सर झील, तालाब, जलाशय, डोभा, नदी भर जाते हैं. इससे काफी खतरा रहता है. उन्होंने लोगों से नदी, जलाशय आदि से बच्चों को दूर रखने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है