Road Accident: गिरिडीह में दो ट्रक आपस में भिड़े, उड़े परखच्चे, दोनों ड्राइवरों की मौत, 13 पशुओं ने भी तोड़ा दम
Road Accident: गिरिडीह जिले के गांडेय में दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ड्राइवरों की मौत हो गयी. सीमेंट लदे ट्रक के चालक की पहचान उमेश कुमार दास (22 वर्ष) के रूप में हुई है. मवेशी लदे ट्रक चालक की पहचान अली राज खान के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया है.
By Guru Swarup Mishra | May 25, 2025 8:39 PM
Road Accident: गांडेय (गिरिडीह)-गिरिडीह जिले के गांडेय में रविवार की अहले सुबह दो वाहनों में भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये और दोनों चालकों (ड्राइवर) की मौत हो गयी. घटना गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास की है. मवेशी लदा ट्रक संख्या बीआर 27जी 6500 गिरिडीह की ओर से धनबाद की ओर जा रहा था, वहीं वहीं सीमेंट लदा वाहन संख्या जेएच 10 सीई 6705 सिंदरी से गिरिडीह की ओर आ रहा था. इस बीच भलपहरी पुल के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.
दोनों चालकों की हुई पहचान
सड़क हादसे में घटनास्थल पर दोनों चालकों की मौत के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से दोनों का शवों को वाहन से बाहर निकाला. इसमें सीमेंट लदे ट्रक के चालक की पहचान उमेश कुमार दास (22 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं मवेशी लदे ट्रक चालक की पहचान अली राज खान नालंदा बिहार के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया है.
टक्कर में 13 पशुओं की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक पशु घायल हो गये. घटना के बाद सभी मवेशियों को नीचे उतारा गया. मृत पशुओं को गड्ढा खोद व नमक डालकर दफना दिया गया. वहीं स्वस्थ व घायल पशुओं को पुलिस ने ग्रामीणों को जिम्मेनामा में सौंप दिया. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार सिंह चिरंजीवी ने बताया कि सड़क हादसे में दोनों वाहन के चालकों की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक पशु भी मरे.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .