Road Accident in Giridih: गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत देवपुर-अहिल्यापुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुल्टी थाना के मिलतनगर बराकर निवासी 23 वर्षीय मैजिक वाहन ड्राइवर सह मालिक अभिषेक कुमार यादव के रूप में की गयी. वहीं वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गये. मृतक और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति दोनों चाचा-भतीजा हैं.
अहिल्यापुर स देवपुर की ओर जा रहा था वाहन
बंगाल से चलकर एक दूध पाउडर लोड मालवाहक मैजिक शुक्रवार की मध्य रात्रि को गांडेय की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा से अहिल्यापुर की तरफ से देवपुर की ओर एक डीजे लदा वाहन जा रहा था. इसी क्रम में अहिल्यापुर हाई स्कूल के नजदीक मुख्य मार्ग पर डीजे लदे वाहन में बाहर निकले डीजे साउंड और दूध पाउडर लोड मैजिक में आमने सामने की टक्कर हो गयी.
टक्कर के बाद बिजली पोल को तोड़ते हुए पेड़ से टकरायी मैजिक
टक्कर से अनियंत्रित होकर मैजिक वाहन रोड किनारे खड़े बिजली के पोल को तोड़ते हुए किनारे स्थित एक कटहल के पेड़ से जा टकराया. हादसे में मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये, जबकि वाहन मालिक सह चालक अभिषेक कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीजे लदे वाहन लेकर चालक मौके से फरार
दूसरे वाहन पर लदे डीजे साउंड रोड पर गिरकर बिखर गये. घटना के बाद डीजे वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर, वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटी और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी दलबल मौके पर पहुंचे और मैजिक से ड्राइवर को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन और सड़क पर बिखरे डीजे को जब्त कर थाना लाया गया.
इसे भी पढ़ें
दलमा से निकला ‘सम्राट’, खूंटी और चांडिल में दिख रहे बाघ के पंजों के निशान
Crime News Ranchi: रांची में सामूहिक बलात्कार, 3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
चतरा से कोडरमा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन यात्री घायल
LPG Price Today: 10 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देख लें कीमत